logo

JSSC-CGL सीट की बोली लगाने मामले में CM ने कहा- जांच करवा लिजिए, गलती निकली तो 50 साल के लिए जेल में डाल दीजिएगा

HEMANTSINGLE2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जेएसएससी सीजीएल की सीट की बोली लगाने का आरोप लगाया था। इसके जवाब में हेमंत सोरेन ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास ईडी, सीबीआई और दुनिया की सभी एजेंसियों का कुनबा है। सभी से जांच करवा लिजिए। अगर कोई गलती निकली तो मुझे 5 महीने नहीं 50 साल के लिए जेल में डाल दीजिएगा। 

आगे उन्होंने कहा कि रघुबर दास के द्वारा दी गयी परेशानियों को दूर करते हुए हेमंत सरकार परीक्षा ले रही है। लेकिन बीजेपी के पोषित कोचिंग माफिया और PIL गैंग द्वारा झूठे केस कर परीक्षाओं को बाधित किया जा रहा है। लेकिन जब वर्तमान सरकार ने पेपर लीक रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया तो बीजेपी ने उसे काला कानून बता कर राजभवन से लेकर विधानसभा में हंगामा किया। उन्होंने बाबूलाल मरांडी से सवाल पूछा कि आख़िर किसके हित साध रहे थे आप ? आप लगातार नियुक्तियों को लटका रहे हैं - आख़िर अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा की सिद्धि हेतु कितना गिरेंगे आप ? आखिर में हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार में लंबित हर एक नौकरी बीजेपी के तमाम अड़चनों एवं साज़िशों के बावजूद मैं ही राज्य के युवाओं को दूंगा। 


 

Tags - Babulal Marandi BJP Hemant Sarkar JSSC CGL Paper Leak